इंडिया न्यूज, काबुल।
काबुल। अफगानिस्तान की पॉप स्टार आर्यना सईद ने अपने देश से बाहर आने पर भारत का मदद के लिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा है कि भारत, अफगानिस्तान का अच्छा पड़ोसी रहा है और उसने हमेशा से अच्छे दोस्त की तरह हमारी मदद की। जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया, तब भारत ने न केवल अपने नागरिकों बल्कि अफगानियों को भी बाहर निकालने में मदद की। मैं पूरे अफगानिस्तान की तरफ से भारत का शुक्रिया अदा करती हूं, क्योंकि, उसने जो किया वह कोई नहीं करता। आर्यना अपना दर्द साझा करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा, मैं भले ही अफगानिस्तान से बाहर हूं, लेकिन उन महिलाओं के लिए चिंतित हूं, जो अभी भी वहां पर फंसी हुई हैं। तालिबान ने हमें 20 साल पीछे धकेल दिया है। हम वहीं खड़े हो गए हैं, जहां से हमने शुरू किया था। आर्यना सईद ने कहा कि तालिबान के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। यह किसी से छिपा नहीं है कि पाकिस्तान ही तालिबानी आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा था। उनके बेस कैंप भी पाकिस्तान में हैं। आर्यना, मैं दुनिया के सुपरपॉवर देशों से अपील करती हूं कि पाकिस्तान को फंड न दें, उसके फंड पूरी तरह से रोक दें, क्योंकि, पाकिस्तान उस पैसे से तालिबान और आतंक को बढ़ावा दे रहा है। पिछले कई साल में इसके वीडियो भी सामने आए हैं, जब तालिबानियों को पाकिस्तान में देखा गया है।
अफगानिस्तान को इस हाल में न छोड़े दुनिया
आर्यना सईद ने कहा, मैं इस बात से निराश हूं कि हमारे राष्ट्रपति अशरफ गनी हमें पाकिस्तान और तालिबान के हाथ में इस तरह छोड़ कर भाग गए। पॉप स्टार ने कहा कि अमेरिका ने अलकायदा और तालिबान जैसे आतंकी संगठन को खत्म करने के लिए अफगानिस्तान में कदम रखा था। उसने करोड़ों डॉलर खर्च किए, कई सैनिकों ने जान गंवाई और अब अचानक से वह पीछे हट गया और अफगानिस्तान को इस हाल में छोड़ दिया। उन्होंने अपील की कि दुनिया, अफगानिस्तान को इस हाल में न छोड़े। तालिबान को वहां से खदेड़ने में मदद करे।
- Advertisement -