Thursday, June 8, 2023
Homeਕੰਮ-ਦੀ-ਗੱਲसोपोर में मुठभेड़, तीन आतंकी मार गिराए, इस साल अब तक 100...

सोपोर में मुठभेड़, तीन आतंकी मार गिराए, इस साल अब तक 100 ढेर  

इंडिया न्यूज, श्रीनगर: 
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के सीर जागीर गांव में सुरक्षाबलों ने तीन अज्ञात आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इन तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद इस साल अब तक ढेर होने वाले आतंकियों का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है। सूचना के आधार पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर सोपोर के सीर जागीर गांव में सोमवार रात तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई जो मंगलवार सुबह तक जारी रही। मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। खबर लिखे जाने तक आतंकियों की पहचान नहीं हुई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आपरेशन खत्म हो चुका है और मौके से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दी थी। साथ ही, श्रीनगर और बारामूला के बीच रेल सेवा भी रोक दी गई थी क्योंकि रेलवे लाइन उसी गांव से होकर गुजरती है, जहां मुठभेड़ चल रही थी। एक दिन पहले ही पुलिस ने टीआरएफ चीफ अब्बास शेख और उसके सहयोगी साकिब मंजूर को श्रीनगर में एक अभियान के दौरान ढेर किया था। इन तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद इस साल अब तक कुल 100 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि मारे गए 100 आतंकियों में से अधिकांश स्थानीय थे और अलग-अलग संगठनों के शीर्ष कमांडर थे। सोमवार को आईजी कुमार ने भी अब्बास शेख को ढेर किए जाने को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताया था।
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular