Friday, June 9, 2023
Homeਕੰਮ-ਦੀ-ਗੱਲड्राइवरों और कंडक्टरों को दिया प्रशिक्षण

ड्राइवरों और कंडक्टरों को दिया प्रशिक्षण

इंडिया न्यूज, पटियाला:
पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा ने कहा है कि अदारो ने अपने ड्राइवरों और कंडक्टरों को घायलों की प्राथमिक सेवा संभाल करने की आधुनिक प्रणाली का प्रशिक्षण दिया। जाकि आपात स्थिति में घायलों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। पीआरटीसी की चलती बसें में प्राथमिक सेवा संभाल के प्रशिक्षण प्राप्त चालक और कंडक्टर जहां हादसे घटाने में मददगार बनेंगे वहां ही किसी भी अचानक घटे हादसो में घायलों को संभालने के भी समर्थ बन गए हैं। विभाग के चालक, कंडक्टर, मकैनिकल स्टाफ के प्रशिक्षण स्कूल में चल रहे रोड सेफ्टी नशों और हादसों से बचाओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुआयना करते समय चेयरमैन केके शर्मा ने बताया कि सभी डिपो से आने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों को बारी-बारी दो दिनों के लिए फस्ट एड की जानकारी प्रदान की जा रही है। चेयरमैन ने आगे बताया कि सभी स्टाफ सदस्यों, चालकों और कंडक्टरों ने कोरोना महामारी से बचने और सवारियों को बचाने हित नियमों की पालना करते हुए वैक्सीन भी ले रखी है।

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular