Friday, June 9, 2023
Homeਕੰਮ-ਦੀ-ਗੱਲमहंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस ने निकाला मार्च

महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस ने निकाला मार्च

इंडिया न्यूज, लुधियाना :
विधानसभा सेंट्रल यूथ कांग्रेस सदस्यों ने अवि मल्होत्रा की अध्यक्षता में रोष मार्च आयोजित कर बेकाबू महंगाई व राजनितिक अस्थिरता के लिए केंद्र में सतासीन मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा रोष प्रर्दशन में विशेष तौर पर शामिल हुए। योगेश हांडा व अवि मल्होत्रा ने आसमान छूते पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व बढ़ते खाद्य पदार्थों सहित अन्य वस्तुओं के दामों के लिए भाजपा नेतृत्व व प्रधानमंत्री मोदी की बड़े घरानों के साथ दोस्ती को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गरीब के मुंह दो से दो वक्त का निवाला छीन रहे हैं। मोदी सरकार-1 व मोदी सरकार-2 बनने से पहले भाजपा नेतृत्व की तरफ से जुमले सुना-सुना कर लोगो को बेवकूफ बनाने की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि न काला धन देश में लौटा ? न हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख आए ? न किसी बेरोजगार को रोजगार मिला? इस अवसर पर अमिल मल्होत्रा, कैलाश कपूर, बंटू मल्होत्रा, अमित मदान, रमन रमेश, पंकज भारती, प्रभ संघा, साहिल कालिया, कुशल मल्होत्रा, कपिल कन्नौजिया, रमन चावला, भूषण शर्मा, रूपल दुनेजा, गौतम सिद्धू, दीपू जोगिया, रमनीक बातिश, रोहित वर्मा, सुभोद भाटिया, लक्की कुमार, विनय कुमार, रोहित कुमार, पारस मल्होत्रा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular